उरीमारी। सयाल उत्तरी पंचायत सचिवालय में भगवान महावीर आई केयर रांची के द्वारा निशुल्क सभी प्रकार के नेत्र रोगों का जांच किया गया। जिसमें 65 ग्रामीणों को नेत्र से संबंधित बीमारियों की जांच किया गया। जिसमें सात ग्रामीणों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें उचित इलाज हेतु मेडिका रांची रेफर किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान सत्येंद्र यादव ने बताया कि मनुष्य के शरीर में आंख के बिना जीवन पूर्णता अंधेरा एवं अधूरा है। इसलिए इसका उचित देखभाल नियमित रूप से करना चाहिए। इस दौरान प्रधान ने नागरिकों को नेत्रदान करने की भी अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ एन कुमार, डॉ एम के गुप्ता, डॉ एस कुमार, डॉ एस के सिंह, विनय कुमार यादव, जसीम अंसारी, अजय कुमार सिंह ने सहयोग किया।