Breaking News

मां सतबहिनी मंदिर परिसर में हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ नौ फरवरी से

बैठक में आयोजन और तैयारियों पर हुई चर्चा

भुरकुंडा। मां सतबहिनी सेवा ट्रस्ट की बैठक रविवार को योगेंद्र पाठक की अध्यक्षता और विनय कुमार सिंह के संचालन में हुई।  बैठक में बताया गया कि आगामी नौ फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आगामी नौ फरवरी को कलश स्थापना,10 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, 11 फरवरी को जलाधिवास, 12 फरवरी को पुष्पाधिवास और अन्नाधिवास, 13 को प्रतिमा का नगर भ्रमण, 14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा और 15 फरवरी को हवन, पूर्णाहुति के साथ महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ स्वामी दीनदयाल महाराज (काशी) के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक चमन लाल, सत्यनारायण सिंह, अजय पासवान, राजेश पाठक, मुकेश सिंह, गौरीशंकर दूबे, सुरेश पासवान, रंजीत कुमार सिंह, दीपक कुमार, जयराम सिंह, शशिभूषण श्रीवास्तव, विनय तिवारी, रूपेश कुमार चौबे सहित अन्य मौजूद थे।