रामगढ़ । जिला पेंशनर कल्याण समाज जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यालय, अनुमंडल परिषर में हुईं। बैठक की अध्यक्षता श्री आशुतोष कुमार सिंह नें की।बैठक में सर्वप्रथम सरकार द्वारा प्राप्त जिला पेंशनर कल्याण कार्यलय की जर्ज़र स्थिति से विधायक जी क़ो अवगत कराया गया। विधायक नें अविलम्ब मरम्मत करवाने का भरोसा दिया है। साथ ही 17 दिसंबर क़ो देवघर में होने वाली राज्यस्तरीय पेंशनर कल्याण समाज के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की होने वाली बैठक के सम्बन्ध में कार्यकारिणी के सदस्यों क़ो विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में रामगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा “बोलो रामगढ़ “अभियान के अंतर्गत निर्धारित कार्य कर्म के अनुसार 29 नवंबर को क़ो सुबह 10 बजे तक अपने सुविधा के अनुसार चैम्बर द्वारा निर्धारित स्थानों में पहुंचने का आग्रह शहर के पेशनरों से की गई। साथ ही रेलवे द्वारा कोरोना काल में वरीय नागरिकों क़ो प्राप्त रियायत सुविधा क़ो समाप्त कर दिया गया है। कॉन्सेशन सुविधा क़ो पुन बहाल करने का आग्रह माननीय प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री जी से करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से सचिव छोटू मोदी, डॉ निर्मल बनर्जी, बृन्दावन सिंह, छुन्नू साहू, दिलीप साहा, मन नारायण सिंह, अशोक गुप्ता, देवशरण महतो तथा कुंजलाल करमाली आदि उपस्थित थे।