Breaking News

विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख राज कालिया को श्रद्धांजलि अर्पित किया 

मेदिनीनगर: पलामू जिला विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रमुख राज कालिया ब्रह्मलीन हो गए। विधि विधान से उनके पार्थिव शरीर को भी पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पलामू के द्वारा मेदनीनगर के आढ़त रोड में स्थित गोपाल मार्केट के पहले तल्ले पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के पलामू विभाग और जिला के दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित थे।श्रद्धांजलि सभा मे कालिया के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया गया। और उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन धारण किया गया।उनकी आकस्मिक निधन को परिषद के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया गया ।स्वर्गीय कालिया विश्व हिंदू परिषद के समर्पित कार्यकर्ता थे।औरअपने दायित्व गौ रक्षा के प्रति पूर्णतः जागरूक और समर्पित रहते थे। उनके निधन से परिषद ने एक कुशल संगठन कर्ता और अनुशासित कार्यकर्ता खो दिया। उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल और पूरे हिंदू समाज उनके प्रति कृतज्ञ है।इस श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रदेश सेवा प्रमुख किशोरी लाट पलामू विभाग विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री कुमार गौरव,विहिप जिला अध्यक्ष,उमेश कुमार अग्रवाल, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, मंदिर मठ प्रमुख,समरसता प्रमुख पप्पू लाट ,बजरंग दल के जिला संयोजक,संदीप कुमार दास, बजरंग दल के नगर संयोजक, विवेक कुमार चौबे समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।