उरीमारी : दुर्गा सोरेन सेना की बैठक उरीमारी में रविवार को सुबितराम किस्कू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुबितराम किस्कू ने दुर्गा सोरेन सेना बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दुर्गा सोरेन सेना एक सामाजिक संगठन है। इस संगठन के माध्यम से निम्न वर्ग, शोषित, पीड़ित, दलित, पिछड़े, आदिवासी- मूलवासी के समस्याओं के समाधान के लिए दुर्गा सोरेन सेना हमेशा कृत संकलिप्त है। बैठक में कई युवाओं ने दुर्गा सोरेन सेना का दामन थामा। दुर्गा सोरेन सेना का दामन थामने वाले युवाओं में मुख्य रूप से मोतीलाल टुडू, सुरेन्द्र हेम्ब्रोम, सुरेश करमाली, छोटेलाल टुडू, अनिल मुर्मू, निर्मल मुर्मू, अजय टुडू, भरजीत कुमार, राकेश सोरेन सहित कई युवा शामिल है।