Breaking News

भाकपा चैनपुर अंचल की बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर हुई चर्चा

मेदनीनगरआज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के चैनपुर अंचल के साथियों की सांगठनिक बैठक ग्राम रबदा टोला केवाल पर राम किशन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करने से पहले भाकपा के जिला सचिव रूचित कुमार तिवारी ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के श्रद्धांजलि के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। और उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसान एकजुट होकर आम आवाम के हक अधिकार की लड़ाई को जारी रखते हुए आंदोलन किया और उस आंदोलन के सामने मोदी जी को झुकना पड़ा और वह देश की जनता से माफी मांग कर तीनो काला कानून को वापस लेने का ऐलान किया। चैनपुर अंचल के रबदा पंचायत पंचायत विकास से कोसों दूर है राशन कार्ड बनाने के लिए बिचौलियों के द्वारा पैसा लिया जा रहा है, वृद्धावस्था पेंशन से कई लोग वंचित है, वही आवास योजना भी कुछ लोगों तक ही सीमित है, वहीं स्थानीय विधायक अपने घर तक ही सीमित है जनता के लिए उनके पास कोई समय नहीं । ऐसे जनप्रतिनिधियों को भी सबक सिखाना होगा और उन को गद्दी से उतारना होगा। सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान अपने आंदोलन के बल पर तानाशाही सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। और मोदी जी को खेती किसानी कॉर्पोरेट को सौंपने की मनसा को चकनाचूर कर दिया। बैठक में लालबहादुर चौधरी को अखिल भारतीय नौजवान संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनाया गया। उसके बाद सर्वसम्मति से मुनेश चौधरी को शाखा सचिव एवं रामकिशुन चौधरी को सहायक सचिव चुना गया। बैठक को अखिल भारतीय नौजवान संघ के उपाध्यक्ष अभय कुमार एवं चन्द्रशेखर तिवारी ने संबोधित किया। बैठक में अंचल सचिव प्रभु सॉव, फेकन उरांव, शंभू सिंह चेरो, रामचरित चौधरी, सीता चौधरी, राजदेव राम, रंजीत कुमार चौधरी, जितेन उरांव, शिव उरांव, विकास चौधरी, बुधन चौधरी, कमलेश उरांव , नंदेश्वर उरांव, मंजू चौधरी, फूलचंद चौधरी, चलितर उरांव,विशुनधारी चौधरी, सहित कई लोग उपस्थित थे।