18 दिसंबर को होगा केंद्रीय महाधिवेशन
रांची: जिला के हरमू स्थित सोहराय भवन में आयोजित होने वाले 12वें केन्द्रीय महाधिवेशन के लिए निर्णयानुसार माननीय केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा निम्न प्रारूप समितियों का गठन किया गया। जिसके संयोजक माननीय केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन होंगे। महाधिवेशन के संविधान संशोधन समिति में चम्पाई सोरेन, स्टीफन मराण्डी, नलिन सोरेन, विजय हांसदा, विनोद कुमार पाण्डेय, सुप्रियो भट्टचार्य, सुदिव्य कुमार सोनु,योगेन्द्र प्रसाद, पंकज मिश्रा, जगरनाथ महतो, हाफीजुल हसन का नाम शामिल है। वहीं राजनैतिक प्रतिवेदन सह अगामी कार्यक्रम एवं रूप-रेखा समिति में चम्पाई सोरेन, स्टीफन मराण्डी, नलिन सोरेन, शशांक शेखर भोक्ता, मथुरा प्रसाद महतो, सवीता महतो, लोबिन हेम्ब्रम, सीता सोरेन, विनोद कुमार पाण्डेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरुवा, सुदिव्य कुमार सोनु, चमरा लिण्डा, जोबा माझी, बसंत सोरेन, मंगल कालिन्दी वैद्यनाथ राम शामिल हैं। बताया गया कि अगामी दिनांक 01 दिसम्बर 2021 दिन बुधवार को पार्टी के माननीय केन्द्रीय उपाध्यक्ष चम्पाई सोरेन के रांची, मोरहाबादी स्थित आवास पर दिन के 11 बजे से संविधान संशोधन समिति की बैठक तथा दिन के बजे से राजनैतिक प्रतिवेदन सह अगामी कार्यक्रम एवं रूप-रेखा समिति की बैठक आहुत की गई है।
अनुशासनहीनता के आरोप मे पार्टी से छ: वर्ष के लिए किया निष्कासित :
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने पार्टी के राकेश पासवान, डाल्टेनगंज, जिला पलामू निवासी को अनुशासनहीनता के आरोप में छ: वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। राकेश पासवान पर पार्टी के कार्यों से दूर रहते हुए अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाकर निष्कासित किया गया है।