Breaking News

भाजपा ने 16 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना

बड़कागांव संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी ने 16 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, राजेंद्र गुप्ता एवं संचालन सुमन गिरि, इंद्र भूषण के द्वारा किया गया।
संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिल मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार पंचायत चुनाव कराने से मुकर रही है । भारतीय जनता पार्टी शीघ्र पंचायत चुनाव कराने की मांग करती है ।हेमंत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता को ठगने का कार्य कर रही है। राज्यपाल के नाम बीडीओ को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा ।


मांग पत्र में पंचायत चुनाव अविलंब कराने।जेसीएपीसी परीक्षा में हुई धांधली की जांच हो,परीक्षा रद्द हो,बढ़ते उग्रवाद पर पूर्ण नियंत्रण हो, किसानों को 2500 रुपए क्विंटल धान खरीद की जाए, पिछले वर्ष के बकाए का भुगतान हो।50000 हजार तक के ऋण किसानों के माफ हो। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए,राज्य में बिजली व्यवस्था ठीक हो,जले ट्रांसफार्मर बदले जाए,पंचायत से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार बंद हो,बालू खनिज की लूट बंद हो, शराब नीति रद्द हो, ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बंद हो,बेटी बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो, आदिवासी दलित की जमीन लूट बंद हो,कोविड – 19 टीकाकरण की गति बढ़ाते हुए संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित हो।

मौके पर श्रीकांत निराला, रफीक अंसारी, नरसिंह प्रसाद, रामचंद्र महतो,अशोक कुमार ,सुनीता देवी, बेचन साव, बैजनाथ कुमार साव, नरेश साव, मोहन साव, रमनेश मिश्रा, अवध किशोर मिश्रा, सच्चिदानंद पांडेय एवं अमर पांडेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।