Breaking News

पतरातू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लिए डीएमएफटी फंड से 204 योजनाएं स्वीकृत

पतरातु(रामगढ़)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णा सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के अनुशंसा पर पतरातू प्रखंड में सभी पंचायतों में डीएमएफटी फंड के तहत 204 योजनाओं की स्वीकृति हुई। जिसमें मुख्य रुप से पीसीसी पथ, सार्वजनिक शौचालय, महिला स्नानकक्ष, नाली निर्माण, विवाह भवन, सामुदायिक भवन, शेड निर्माण, डीप बोरिंग एवं पानी टंकी, छठ घाट निर्माण एवं पुल, पुलिया योजनाओं की स्वीकृति हुई है, विधायक के इस कार्य से क्षेत्र के वासियों में काफी हर्ष का माहौल है विधायक जी को लोगों ने आभार प्रकट किया इन सभी कार्यों के लिए,,माननीय विधायक जी का सोच है कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हो इसलिए सभी तरह की योजनाएं जिला प्रशासन को दी गई थी जिसमें जिला प्रशासन ने सभी जरूरी योजनाओं को डीएमएफटी फंड के तहत कार्य करवाने की स्वीकृति दी,, आभार प्रकट करने वालों में, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष असगर अली, सुजीत पटेल,अमित साहू, राजू पांडे, नईम अंसारी, जोगिंदर सिंह खरवार,रमेश बेदिया, मोहम्मद हसीब, लियाकत अंसारी, कमल प्रसाद, शिबू महतो,जगत महतो,रंजीत ठाकुर, कमलेश कुमार एवं अन्य हैं।