राज्य की 4300 से ज्यादा पंचायतों में कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान : ममता देवी
रामगढ़। जिला के चितरपुर प्रखण्ड अंतर्गत सेवई दक्षिणी पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से रामगढ़ की विधायक श्रीमती ममता देवी शामिल हुई।कार्यक्रम में उपास्थित ग्रामिणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कई समस्याओं का तत्काल निपटारा किया गया तथा कई वृद्ध महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल , स्टिक साथ ही किसानों के बीच बीज आदि का वितरण किया गया। विधायक ने विभिन्न विभागों के बने स्टालों का निरीक्षण किया।जनता की समस्याओं का शीघ्र निदान करने का निर्देश दिया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारी सरकार जनता की समस्याओं के निदान तथा उन्हें हर सविधा मुहैया कराने के लिए संवेदनशील है।हमारी झारखंड सरकार ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान’ के तहत राज्य की 4300 से ज्यादा पंचायतों और सभी नगर निकायों में कैंप लगाकर लोगों के आवेदनों का मौके पर निपटारा करेगी।
इन कैंपों में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नये राशन कार्ड स्वीकृति के लिए आवेदन पत्रों की स्वीकृति, राशन कार्ड की त्रुटियों को दूर करने, पेंशन प्राप्त करने में लाभान्वितों को हो रही समस्या के निराकरण, मनरेगा (MNREGA) के तहत नये जॉब कार्ड, झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के तौर पर जॉब कार्ड बनाने, हड़िया-दारू की बिक्री में लगी महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से जोड़कर वैकल्पिक रोजगार देने, जमीन का लगान की रसीद काटने, नियुक्ति पत्र, परिसंपत्तियों का वितरण, कृषि ऋण माफी, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के आवेदन सहित विभिन्न मामलों का निपटारा मौके पर किया किया जायेगा।कैंपों में कोविड जांच व टीकाकरण की भी व्यवस्था रहेगी मौके पर चितरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार अंचल अधिकारी तृप्ति कुजूर सेवई दक्षिणी मुखिया देवी मुंडा आपूर्ति पदाधिकारी मंजू कुमारी पार्षद गोपाल चौधरी राजेंद्रनाथ चौधरी हाजी अख्तर लक्ष्मन महतो उमेश सिंह प्रदीप महतो जोगेश्वर नागबंशी पवन केवट राजू महतो गौरी शंकर महतो प्रकाश महतो कई अन्य लोग मौजूद थे।