रामगढ़। श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में संविधान दिवस हर्षोल्लास साथ मनाया गया । स्कूल परिसर में शिक्षको ने एक स्वर में भारतीय संविधान की प्रसतावना का पाठ कर संविधान के प्रति आस्था और सम्मान रखने का संकल्प लिया। बच्चों को बताया गया कि इसकी घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 19 नवम्बर 2015 में डॉ. बीआर अंबेदकर जी की 125 वी जयंती वर्ष के अवसर पर की गई थी।
भारत का संविधान विश्व लिखा जाने के किसी भी देश के द्वारा वाला अब तक का सबसे लंबा संविधान है, जो प्रत्येक भारतीय के लिए न्याय, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की रक्षा करता है। इस कार्यक्रम असफल बनाने में प्रस्तावना छात्र- छात्राओं में सामूहिक रूप से संविधान का पाठन किया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।