Breaking News

CBI के सवालों में फंसे 2 गवाह, बयानों में आया अंतर

खास बातें

  1. रिया से पूछताछ के लिए सीबीआई की ‘एडवांस’ तैयारी
  2. सिद्धार्थ और नीरज से लगातार चल रही है पूछताछ
  3. आमने सामने बैठाकर कर रही पूछताछ, सबके बयानों में विरोधाभास

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई  को आज कुछ अहम सबूत मिल सकते हैं. आज इस मामले के सीबीआई जांच का तीसरा दिन है. सुशांत सिंह राजपूत केस  में सीबीआई  ने कुक नीरज  से तीसरी बार, सिद्धार्थ दीपेश  और केशव  से दोबारा पूछताछ कर रही है.

सीबीआई के हाथ कोई बड़ा सुराग लग सकता है

दरअसल इन सबके बयानों में विरोधाभास है और शायद आज इस पूछताछ में सीबीआई के हाथ कोई बड़ा सुराग लग सकता है. सीबीआई की तरफ से इन सबसे 13 और 14 जून को लेकर खासतौर पर सवाल पूछे जा रहे हैं ताकि सुशांत की मौत से पहली रात और मौत वाले दिन क्या हुआ था, ये साफ हो सके. सिद्धार्थ पिठानी  से खासकर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि वो सुशांत और रिया को कैसे जानता था और 8 जून को जब रिया गईं थी तो इसकी खास वजह क्या थी. इन सबके आपस में विरोधाभासी बयान की वजह से शक और भी गहराता जा रहा है.

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …