मौलाना अबुल कलाम आजाद के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही समाज का विकास संभव: तारीक अनवर
रामगढ़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी साहब के निर्देश के अनुसार मदरसा रहमातिया बाग ए रसूल नई सराय में गुरुवार को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद कि जन्मतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव तारिक अनवर विशिष्ट अतिथि कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक रामगढ़ जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुलजार व अतिथियों में अब्दुल कयूम हाफिज इकबाल जिलानी अहमद राजकुमार यादव कांग्रेस पार्टी के बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी संजय साव कांग्रेस पार्टी जिला प्रवक्ता कैसर इमाम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब जिलानी अहमद व संचालन मौलाना मुजीब आलम ने किया। कार्यक्रम में जज के रूप में वरिष्ठ पत्रकार तरुण बागी मोहम्मद वली उल्लाह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तारीक अनवर प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का विकास संभव है। उन्होंने समाज के विकास के लिए जो काम को अधूरा छोड़ा उनके सपनों को साकार करना हमारी पहली प्राथमिकता है। आज हमारे अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा से पिछड़े हुए हैं आज जरूरत है हमें शिक्षित होने की हमारे बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर आईएएस अफसर बनाने की तभी हमारा विकास होगा और हमारे अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे आगे बढ़ेंगे जरूरत है अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को प्रोत्साहित करने का उनके अंदर छुपे प्रतिभा को निखारने का उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार का प्रोग्राम बच्चों को प्रोत्साहित एवं उन्हें शिक्षित करने के लिए कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा झारखंड प्रदेश के तमाम जिलों में किया जाएगा आज जरूरत है हमें अपने इतिहास को याद करने का आज हमारी इतिहास हमारे काम के बीच से विलुप्त होती जा रही है आज हमारे बच्चे इतिहास को भूल रहे हैं आज जरूरत है इतिहास को दोहराने का उर्दू के तरफ से हमारा ध्यान कम होता जा रहा है जिसके कारण उर्दू भाषा लुप्त होने के कगार पर आ गई है आज जरूरत है हमें उर्दू को आगे ले जाने की उर्दू भाषा उर्दू में ही सारे संवाद करने की एवं कार्यक्रम को कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुलजार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के पहले शिक्षा मंत्री कि जितनी तारीफ की जाए वह कम है। मौलाना अबुल कलाम देश के लिए लड़ते रहे। कार्यक्रम को कैसर इमाम राजकुमार यादव संजीव साव आदि ने संबोधित किया ।कार्यक्रम में मदरसा के छात्र छात्राओं ने नाअत व भाषण प्रस्तुत किया गया। मदरसा रहमातिया बाग ए रसूल के छात्र छात्राओं ने ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।इस प्रतियोगिता में छात्रों में मोहम्मद रेहान प्रथम आए द्वितीय मासूम रजा तृतीय मोहम्मद साकिब रजा और हाजीक सहमदी रहे ।वही छात्राओं में मदरसा के समीरा परवीन प्रथम रोशनी परवीन द्वितीय फरहीन परवीन तृतीय निदा प्रवीण चतुर्थ रहे वही कार्यक्रम में मायशा अहमद के द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। मदरसा के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा कॉपी कलम पेन देकर पुरस्कृत किया गया ।वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद शहजाद मोहम्मद साजिद मोहम्मद सलमान मोहम्मद सन्नू मोहम्मद शहजाद आदि का सराहनीय योगदान रहा।
वहां उपस्थित सैकड़ों बच्चों के बीच में कॉपी पुस्तक एवं कलम का वितरण किया गया सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।