Breaking News

चेपकला नव जागृति छठ युवा क्लब ने 13वां स्थापना दिवस मनाया

समाज के विकास के लिए युवा वर्ग को निरंतर आगे रहने की आवश्यकता : मणिलाल सिंह

बड़कागांव संवाददाता
चेपा कला गांव में श्रद्धा के साथ छठ पूजा शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए गठित नव जागृति छठ युवा क्लब चेपा कला की टीम ने 13 वा स्थापना दिवस मनाया बतौर मुख्य अतिथि डाड़ी कला थाना प्रभारी मणिलाल सिंह, प्रकाश ठाकुर व अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान थाना प्रभारी मणिलाल सिंह एवं क्लब के सदस्यों के द्वारा छठ व्रतियों के बीच 500 नारियल, 10 डब्बा सेव, 10 कांधी केला अगरबत्ती के अलावा अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर मणिलाल सिंह ने कहा कि गांव क्षेत्र की विकास के लिए युवा वर्ग को निरंतर आगे रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार उपेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। वही छठ पूजा की समाप्ति पश्चात रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया जिसमें रात भर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से आनंद उठाया।
मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से अध्यक्ष सुनील महतो, उपाध्यक्ष उमेश महतो, सचिव मंटू कुमार, उप सचिव जोगेंद्र कुमार ,संयोजक उपेंद्र कुमार, समाजसेवी प्रकाश ठाकुर, खेमानी साहू ,रुदल नारायण महतो, धनेश्वर महतो, सदस्य गोपाल महतो, कृष्णा गंझु , संजय राम, मनोज साव, खीरोधर भुइयां, संतोष सिन्हा सुरेंद्र महतो, विकास कुमार महतो, राजेंद्र भुइया, रविंद्र महतो, चमन साव, अरविंद कुमार, विकास कुमार ,सुनील कुमार, अमन ठाकुर, विशाल कुमार, नींनकु भुइयां, महावीर रजक केअलावा कई लोग उपस्थित थे