Breaking News

स्व. अहसन खान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट पर खुटरा की टीम ने जमाया कब्जा

बड़कागांव संवाददाता

स्व. अहसन खान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीएमसी मैदान बादम में केजीएन हजारीबाग फुटबॉल टीम और खुटरा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए नवाज की गोल से खुटरा फुटबॉल टीम ने हजारीबाग केजीएन फुटबॉल टीम को हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया । प्रतियोगिता का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरुस्कार बीएमसी आदिल और माजिद अकरम को दिया गया।
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार हजारीबाग के तौफीक को और मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार खुटरा के नवाज को दिया गया। विजेता टीम को बीस हजार और उपविजेता टीम को 13 हजार का पुरुस्कार और ट्रॉफी दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से दीपक दास, महेंद्र नाथ पांडे, मो मोकित उल्लाह, राजा खान, कृष्णा राम ,राजू महतो, जमाल सगीर, गौतम वर्मा, जुबेर खान, मोदस्सर खान, श्रीकांत निराला, नरेश साव, नासिब खान, पिंटू खान, शहंशाह खान, मुन्ने, शाहबाज, नौशाद, अफरोज, सबा सोहेल, शिहान, आमिर, सहित सैंकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।