सयाल में घर से ताला तोड़कर लाखों की चोर
उरीमारी । भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सयाल पुराना पोस्ट ऑफिस कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने एक घर में लाखों की चोरी कर फरार हो गए। घटना बृहस्पतिवार 6:00 बजे के बाद की बताई जा रही है। भुक्तभोगी कॉपरेटिव बैंक सयाल के क्लर्क संजय कुमार ने बताया कि पड़ोस में हो रहे छठ पूजा के कारण वह सुबह अपने घर से 5:45 बजे छठ घाट के लिए निकले थे। घर पर मेन गेट, मुख्य दरवाजे और घर के पीछे दरवाजे में ताला लगाया गया था। घाट से कुछ लड़कों को उन्होंने छठ पूजा का ईख बाइक से घर के लिए भेजा तो लड़कों ने घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ देख संजय को फोन से ताला टुटा होने की जानकारी दी। जिसके बाद संजय आनन-फानन में अपने घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि घर का मेन दरवाजा और घर के पीछे का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है।
घर के दूसरे कमरे में रखे अलमीरा का भी लॉक तोड़ा गया था और उस आलमीरा के लॉक में रखे करीब डेढ़ लाख रुपया नगद, एचडीएफसी बैंक का पासबुक, चेक बुक और क्रेडिट कार्ड अलमीरा में नहीं पाया। घटना की जानकारी होने पर भुरकुंडा ओपी पुलिस ने घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली। साथ ही जल्द ही जल्द इस घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि पिछले साल भी उनके घर में छठ पूजा के समय चोरी हो चुकी है।