Breaking News

उदीयमान भगवान भाष्कर की अर्ध्य के साथ महापर्व छठ का हुआ समापन,

  • मां शीतला के भक्तों ने 1100 छठ व्रतियों व भक्तों के बीच खिचड़ी, दूध का किया वितरण
  • भगवान सूर्य जैसा तेजस्वी, ऊर्जावान सुख समृद्धि का मांगा वरदान

संवाददाता

गिद्दी । उदीयमान भगवान भाष्कर के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का छठ व्रतियों ने समापन किया। कोयलांचल गिद्दी, गिद्दी सी, रेलीगढ़ा,गिद्दी वाशरी कॉलोनी, अरगड्डा- सिरका, जीएम ऑफिस समेत डाड़ी कनकी रिकवा चुम्बा हेसालौंग बलसगरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के दामोदर नदी, मरनगढ़ा नदी, मंगरदहा नदी के तटों, कुंए तथा तालाबों में भगवान सूर्यनारायण को गंगाजल और दूध का अर्घ्य दिया गया।

मां शीतला मंदिर गिद्दी ‘ए’ के महिला और पुरुष भक्तों द्वारा भक्ति भाव के साथ लगभग 1100 छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी और दूध का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर डाड़ी के समाजसेवी राजकिशोर महतो उपस्थित रहे। सभी भक्तों ने छठ मईया से तेजस्वी, ऊर्जावान, सुख- समृद्धि रोजगार देने, विपत्ति हरने की कामना की गयी। छठ मईया के पारम्परिक लोक गीतों और लाउड स्पीकर पर भक्ति गानों से क्षेत्र पूरी तरह से भक्ति के सागर में डुब गया। वहीं कई छठ पूजा समितियों के द्वारा खिचड़ी, दूध नारियल, अगरबत्ती व अन्य पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया।

कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा खूबसूरत तोरणद्वार और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गयी थी, ताकि व्रतियों और श्रद्धालओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. मौके पर विनोद महतो, लक्ष्मण बेदिया, उमेश प्रजापति, आजाद भुईयां, विनोद उरांव, प्रकाश कोल, राहुल ठाकुर, विकास राजवंशी, सीटन भुईयां, चंदन कोल, राजू उरांव, रीना देवी, पूजा देवी, चमेली देवी, मंजू देवी, रेशमी देवी समेत कई भक्तजन उपस्थित थे।