Breaking News

गिद्दी कोयलांचल और आसपास के छठ घाटों पर उमड़ी व्रतियों की भीड़

संवाददाता
गिद्दी: कोयलांचल सहित ग्रामीण इलाकों में छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के लिए छठ व्रतियों का हुजूम दामोदर नदी एवं मरनगढ़ा नदी सहित आसपास के ताल तलैयों में आस्था एवं विश्वास साथ देखी गयी. आस्था एवं विश्वास का महान पर्व छठ पर क्षेत्र के तमाम छठ घाट खचाखच भरे हुए थें. गिद्दी सहित गिद्दी सी रेलीगढ़ा गिद्दी वाशरी कॉलोनी डाड़ी कनकी रिकवा चुम्बा बलसगरा रोयांग इत्यादि जगहों पर क्या बुजुर्ग, क्या जवान महिला पुरुषों की भारी तादाद में दामोदर छठ घाट तथा अन्य घाटों पर छठ व्रत करते देखा गया. यही एक महान पर्व है जिसमें कोई भेदभाव देखने को नहीं मिलता है. श्रद्धालुओं की अपार भीड़ भी घाटों पर देखी गयी. लोग अपने घर से पूरी तन्मयता के साथ भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना करने के लिए उत्साहित होकर बाजे गाजे के साथ छठ घाटों पर पहुंचे। घर से लेकर पुरे रस्ते और विभिन्न घाटों पर छठ माता के गीतों से पूरा कोयलांचल एवं ग्रामीण इलाकों में गुंजायमान करता रहा। इस पर्व पर घर में खुशी का एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है। अटूट श्रद्धा और विश्र्वास के साथ क्या मर्द,क्या महिला अपने माथे पर भारी भरकम प्रसाद का दौरा लेकर घाटों पर जाते देखा गया. विभिन्न समाजसेवियों द्वारा छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सड़कों की साफ- सफाई पूरी तन्मयता के साथ की गई। इस बार व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के चेहरे पर अपार ख़ुशी भी देखि गयी.पूछने पर व्रतियों व श्रद्धालुओं ने बताया की पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते व्रत हल्के फुल्के ढंग से किया गया था.उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर से पुरे देश को कोरोना सहित अन्य बीमारियों से लोगों को छुटकारा दिलाने सहित सुख समृद्धि की कामना की गयी.पूरी तन्मयता के साथ श्रद्धापूर्ण तरीके से पूजा अर्चना करने के बाद व्रतियों द्वारा उगते सूर्य को अर्ध्य देने में जुट गए हैं.