Breaking News

अनुमंडल पदाधिकारी ने किया रामगढ़ दामोदर नदी छठ घाट का निरीक्षण

रामगढ़: छठ पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़  किशोर कुमार रजक के साथ थाना चौक स्थित दामोदर नदी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पर्व के दौरान लोगों द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी किए गए दिशा निर्देशों के किए जा रहे अनुपालन का जायजा लेते हुए अधिकारियों, पुलिसकर्मियों एवं छठ पूजा समिति के सदस्यों को पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देने एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।