धर्मरक्षा के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार: सिसोदिय
रामगढ़। नौ नवंबर मंगलवार को रामगढ का मौहोल काफी गरम रहा। आनंद केटियार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू समाज का प्रतिनिधि मंडल रामगढ थाना गए थे। वापस आते समय आनंद केटियार के समर्थकों ने प्रतिनिधि मंडल से बात चीत करने की इच्छा जताई फिर बात चीत बहस में बदल गया और प्रतिनिधि मंडल के 4 लोगों को केटियार समर्थकों के द्वारा घेर लिया गया तभी यह घटना आक्रामक रूप ले लिया फिर केटियार समर्थक वहां से भागते नजर आए। फिर थाने पहुंच कर दीपक सिसोदिया, अनामिका श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, छोटू वर्मा ने थाने में आवेदन दिया और केटियार समर्थकों के तरफ से भी आवेदन दिया गया। मौके पर उपस्थित हिन्दू समाज पार्टी के दीपक सिसोदिया ने कहा कि माँ दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को हम कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा दिलाने की कोसिस कर रहे है पर सनातन धर्म विरोधी लोगों ने अचानक थाना चौक पर हमलोगों पे हमला कर दिया जिसके करारा जवाब दिया गया है धर्म रक्षा के लिए आर पार की लड़ाई को तैयार है हम। हमारा सनातन धर्म हमेशा से सहनशीलता के साथ चला है इसका मतलब यह नही कि हम आक्रामकता नही जानते सनातन धर्म पे उंगली उठाने वालों को मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर हिन्दू रक्षा दल के दीपक मिश्रा ने कहा कि बहुत दुःखी हूँ कि हिन्दू ही हिन्दू को खिलाफ करने की मानसिकता डाल रहे युवाओं में। ऐसे लोगों से बचकर रहने की जरूरत है युवाओं को जो अपनी ही धर्म संस्कृति के खिलाफ आपको कोई ज्ञान दे। जिस भगवान की पूजा हम सब के पूर्वज मानव उतपत्ति के समय से करते आ रहे है उनको गाली देने की सीख दी रहे है ऐसे असामाजिक तत्व। मौके पर उपस्थित छोटू वर्मा, दीपक सिसोदिया, दीपक मिश्रा, अनामिका श्रीवास्तव थे।