भुरकुंडा (रामगढ़) । भगवान भास्कर की अराधना का महापर्व छठ भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। पूरा क्षेत्र छठ मईया के भक्तीगीतों से गूंजायमान है। दोपहर तीन बजे से दौरा लेकर छठव्रति और श्रद्धालु नदी और तालाब पर बने घाटों पर पहुंचने लगे। नलकारी नदी घाट पर बड़ी संख्या में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगलकामना की।
इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु नलकारी नदी घाट पहुंचे।न लकारी नदी के समीप स्थित छठ मईया और सूर्य मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने दर्शन कर सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। वहीं नलकारी नदी के एक छोर पर भुरकुंडा और दूसरे छोर पर सौंदा डी की छठ पूजा समितियों ने फल और दूध का वितरण किया। नलकारी नदी के समीप स्थित छठ मईया और सूर्य मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने दर्शन करने सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामन। पूजा समितियों द्वारा व्रतियों के लिए साज सज्जा और विद्युत की पर्यावरण व्यवस्था की है। पूजा कमेटियों के लोग व्रतियों की सेवा में तत्परता से जुटे हुए हैं। कल प्रातः उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा।