Breaking News

उरीमारी : छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्यदेव को दिया अर्घ्य

संवाददाता
उरीमारी और सयाल सहित आसपास के क्षेत्र में आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। दामोदर नदी और क्षेत्र के विभिन्न घाटों सहित घरों में भी छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इस दौरान दामोदर तट श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूजा समितियां फल-दूध वितरण के साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं में तत्पर रहीं। पूरा क्षेत्र छठ पूजा के भक्तीगीतों से गूंजायमान रहा।
अवसर पर उरीमारी गौरीशंकर मंदिर दामोदर नदी छठ घाट के समीप राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रिय सचिव राजू यादव सहयोगियों के साथ मिलकर छठव्रतियों के दौरे में  फूल माला और फल दिया। 

 

मौके पर महादेव बेसरा, सीताराम किस्कू, कंचन मांझी, डा. जी आर भगत, सुमित सरकार, कानू मरांडी, संजय कुमार,
नारायण यादव, चन्दू जयसवाल, कमलेश, जतरू बेसरा, पप्पू, रमेश, दिनेश, सिंगू मांझी, महेश करमाली, सुखदेव करमाली, नरेश करमाली, रंजीत, अनिल कुमार, दीपक कुमार, राजू पासवान, शैलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।