उद्घाटन मैच में सरना क्लब छापर ने एकता क्लब को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया
संवाददाता
उरीमारी : न्यू बरटोला पुनर्वास स्थल फूटबॉल मैदान में न्यू बरटोला फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 का छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एकता क्लब भुरकुण्डवा बनाम सरना क्लब छापर के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय के दौरान दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल किया। जिसके बाद मैंच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा किया गया। जिसमें सरना क्लब छापर ने 5 – 3 से एकता क्लब भुरकुण्डवा को पराजित कर दिया।
टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पोटंगा पंचायत के उप मुखिया सूरज बेसरा एवं विशिष्ट अतिथि सोनाराम मांझी, संतोष सिंह, संजय करमाली, गणेश गंझू, बिनोद हेम्ब्रोम, मोहन सोरेन, जीतन मुंडा, विश्वनाथ मांझी, धर्मदेव करमाली, सन्नी सोरेन, त्रिलोक सोरेन, लेचा मांझी, बहादुर मांझी, दिनेश्वर सोरेन, योंगा किस्कू, जूरा सोरेन, गणेश सोरेन, पूनम देवी, बभनी देवी, तलमी देवी, क्रांति किस्कू, लीलमुनी देवी, ममता देवी, डोडको देवी, बुधनी देवी, बाबूलाल सोरेन, उदन सोरेन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात फीता काट कर और फुटबॉल पर कीक मारकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
मौके पर उप मुखिया सूरज बेसरा ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर की छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचान कर निखारा जा सके। खेल में हार जीत लगा है। खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि यह देखना चाहिए कि कहां पर कमी हुई जिस कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। आगें आने वाले दिनों में उस कमी को दूर कर कैसे बेहतर टीम बना सकते हैं इसका प्रयास करना चाहिए।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस के दिन खेला जाएगा। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार बड़ा खस्सी, जर्सी सेट और नगद 7000, द्वितीय पुरस्कार छोटा खस्सी, जर्सी सेट और नगद 5000, तीसरा एवं चौथा पुरस्कार छोटा खस्सी, जर्सी सेट और नगद 3000 दिया जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के दौरान स्थानीय महिला टीमों और पुरुष टीमों का भी पेनाल्टी शूटआउट कर विजेता एवं उप विजेता टीमों का फैसला किया जाएगा। स्थानीय महिला और पुरुष दोनों ही टीमों को आयोजन मंडल के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मैच के निर्णायक मंडल में गंगेश्वर महतो, संजय सोरेन, सूरज कुमार शामिल है। टूर्नामेंट को सफल आयोजन करने में अध्यक्ष सुखराम बेसरा, सचिव मुरली सोरेन, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सोरेन, उपाध्यक्ष बिनोद सोरेन, उप सचिव सिकेन्द्र सोरेन, उप कोषाध्यक्ष रमेश हंसदा, संजय सोरेन, महेश बेसरा, रम्पू, दिलीप बेसरा, पंकज हेम्ब्रोम, दिनेश टुड्डू, विजय सोरेन, अजय बेसरा, अजय मरांडी, आनंद, अविनाश, राहुल, दिलीप, सुरेश, प्रदीप, शेखर, नरेश, महेंद्र, समीर, राम राजेश, अनिल, वंशीलाल, बब्लू, रमेश, रवि, अनिल बाजो का सराहनीय योगदान रहा।