Breaking News

समाजसेवी सोनू ने कार्यकर्ताओं के साथ छठ घाटों करायी साफ -सफाई 

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव: समाजसेवी शाहिद ऊर्फ सोनु ने बड़कागांव अंतर्गत पीपल नदी मंझली दाड़ी छठ घाट की साफ सफाई करवाया।

 

छठ महापर्व को देखते हुए सोनू ने अपने निजी खर्चे जेसीबी से छठ घाट की सफाई करवाई। मौके पर राजेश कुमार, कीर्तन महतो (वार्ड सदस्य), सत्यदेव महतो, जितेन्द्र महतो, भीम प्रकाश, दिनेश महतो, खिरोधर कुमार, होरिल कुमार, प्रदीप महतो, बबलू कुमार, खेमलाल भुइंया, राकेश भुइंया, मुंशी भुइंया, उपेन्द्र महतो, आनंद कुमार, अनूज कुमार, अमृत कुमार, कृष्ण कुमार, टिकेश्वर कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।