बड़कागांव संवाददाता
प्रखंड के तमाम गांव गली मोहल्ले में छठ महापर्व के गीत गूंज रहे हैं। लोगों में छठ पूजा को लेकर अपार श्रद्धा और उमंग दिख रहा है। मंगलवार शाम छठ व्रतियों के द्वारा पवित्रता का विशेष ध्यान रखते हुए खरना मनाया गया। श्रद्धालुओं ने छठ व्रतियों के घर जाकर प्रसाद का ग्रहण कर मंगलकामना की। इधर प्रखंड के तमाम छठ घाट अब सजकर तैयार है । छठ घाटों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों प्रबुध एवं समाजसेवियों के द्वारा छठ घाट की साफ सफाई कर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी का सामना करना नहीं पड़े। आज बुधवार शाम भगवान सूर्य देव को पहले अर्ध्य एवं कल गुरुवार सुबह उगते भगवान सूर्य देव को अर्ध्य दिया जाएगा। पूरे प्रखंड में मनोज गुप्ता, मुखिया मीरा देवी, बैजनाथ रजक, सुधीर जायसवाल, शारद जयसवाल, पारा शिक्षक देवेंद्र कुमार, अनीता गुप्ता, बसंत राम ,अखिलेश्वर साव देवी के अलावा लगभग 3000 छठ व्रतियों घरों में छठ की पूजा की जा रही है ।छठ महापर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन के टीम द्वारा तमाम छठ घाटों की निरीक्षण किया विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।