भारत की आर्थिक रीढ है कृषि पर आधारित : राजीव जायसवाल
रामगढ़। विश्व के अग्रणी बीज कंपनी सजेटा इंडिया लिमिटेड के द्वारा मंगलवार को दुलमी प्रखंड के बीरहॉन्हे में फसल कटाई दिवस कार्यक्रम आयोजित की गई । जिसका विधिवत् उद्घाटन भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने किया । वहीं झारखंड के कंपनी इंचार्ज जितेंदर कुमार तिवारी के द्वारा बीज की विशेषताएं बताई गई। कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए । किसानों ने भी इस कंपनी के बीज को ज्यादा उपज देने वाला माना ।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि भारत की आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है, उपज को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है। ताकि किसान परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें और पैदावार को बढ़ाकर देश की आर्थिक नींव को मजबूत करें। वहीं कंपनी के पदाधिकारी ने कहा कि खासकर रबी फसल इन इलाकों की प्रमुख फसल है। रबी फसल की पैदावार अधिक हो, इसकी जिम्मेवारी हम सभी पर निर्भर करती है। रबी के लिए किसानों को दी जाने वाली जानकारी व लाभ किसानों के हाथ तक पहुंचे ताकि हमारी उपलब्धि अन्य जगहों की तुलना में ऊपर रहे। यह हम सबको मिलजुल कर निर्धारित करना है। समय-समय पर खेती के संबंध में किसानों को सही जानकारी पहुंचे ताकि वे आधुनिक ढंग से खेती कर सकें। वहीं इस आयोजन के लिए भाजपा नेता राजीव ने कंपनी के सदस्यों का आभार जताया ओर कहा की ऐसे आयोजन से कृषि ओर किसानों की बेहतरी का मार्ग प्रशस्त होगा । इस मौके पर पवन कुमार महतो, अरविंद जायसवाल, महावीर महतो, नागेश्वर महतो, राजेंद्र महतो , प्रेम कसेरा, सुनीता देवी, मुनको देवी, बबिता देवी, सुलेखा देवी, मालती देवी, निशा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।