रामगढ़।भारतीय जनता युवा मोर्चा आज शहर के सुभाष चौक में कैन्ट मंडल के अध्यक्ष तरुण साव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। मौक़े पर भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम में इक्साइज़ घटा कर दाम में कमी की है। उसी तर्ज़ पर राज्य सरकार द्वारा भी वैट घटा कर जनता को राहत देनी चाहिए।लेकिन हेमंत सरकार पूरी तरह चुप्पी बनकर बैठी हुई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ज़िला उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव, आई॰टी॰ सेल प्रभारी मुकेश शाह, कैंट मंडल अध्यक्ष तरुण साव, महामंत्री सुदीप मिश्रा, मंत्री आकाश गुप्ता, आई॰टी॰ सेल प्रभारी शशि शेखर सिंह, कार्यकर्ता रवि कुमार, सौरभ कुमार सुमित कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।