Breaking News

उरीमारी : छठ महापर्व को लेकर घाटों की हुई साफ-सफाई

 उरीमारी संवाददाता

उरीमारी एवं सयाल कोयलांचल में चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र के श्रमिक नेताओं एवं समाजसेवियों के द्वारा छठ घाट में साफ-सफाई एवं सजावट का कार्य किया गया। साथ ही छठ घाट में श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी सड़क मार्ग में मिट्टी मोरम भरकर समतलीकरण किया गया। छठ पर्व को लेकर आरसीएमएस के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव एवं उरीमारी ओपी प्रभारी शशि भूषण कुमार उरीमारी क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। श्री यादव ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर गौरीशंकर मंदिर के समीप छठ घाट एवं उरीमारी अफसर कॉलोनी स्थित छठ घाट सहित कई मार्गों की साफ-सफाई एवं लेकर छठ घाट तक पथ पर लाइट की व्यवस्था एवं साथ सजावट भी किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को आवरण में किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े वही छठ पूजा के दौरान सभी जरूरत की चीजों से सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा छठ घाट की साफ सफाई के पास उरीमारी स्थित पीला क्वार्टर सड़क को मिट्टी मोरम भरकर जर्जर मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। मौके पर उरीमारी पंचायत समिति कानू मरांडी, विस्थापित संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष सीताराम किस्कू, सचिव महादेव बेसरा, कंचन मांझी, जी आर भगत, राजू पासवान, रंजीत करमाली, अनिल कुमार, दीपक कुमार, शैलेश कुमार, सुखदेव कुमार, कमलेश कुमार, पप्पू सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे ।