Breaking News

कुमार अनुपम प्रोडक्शन का किड्स बॉस सीजन वन का रंगारंग इवेंट हुआ संपन्न

प्रतिभावान बच्चों के लिए सम्मान सह पुरस्कार समारोह कुमार अनुपम प्रोडक्शन और अर्थ टीवी द्वारा किया गया

रांची। आज 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का गायन नृत्य एवं नाटक का इवेंट किड्स बॉस सीजन वन माही रेजिडेंसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन युवा निर्देशक कुमार अनुपम के अर्थ टीवी एवं कुमार अनुपम प्रोडक्शन के संयुक्त बैनर तले आयोजित किया गया। ज्ञातव्य हो कुमार अनुपम की फिल्मों को लॉस एंजिल्स में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया गया है। समाज के विभिन्न वर्गों से आए प्रतिभावान बच्चों के उत्साहवर्धन और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से नृत्य, गायन, और अभिनय का इवेंट किड्स बॉस सीजन वन कार्यक्रम आयोजित हुआ, आज संपन्न हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपने अपने अभिनय, नृत्य और गायन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ नृत्य, गायन एवं अभिनय करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।


आज संपन्न हुए इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, वरिष्ठ अभिनेत्री सह निर्देशिका रीना सहाय रहीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि उपेंद्र कुमार बबलू और विजय दत्त पिंटू भी उपस्थित रहे। सभी बच्चों ने अपने अपने अदभुत प्रदर्शन से सभी का मन मोहा। कार्यक्रम के अंत में कशिश नाज़, लक्ष्य सोनी, अनन्या वर्मा, पीहु सोनी,ऋषिका, रितिका, चिराग साहू एवं आयुष मिश्रा को पुरस्कार से सम्मानित कर उनकी प्रतिभा को सराहा गया। एंकरिंग प्रीति रागिनी मंच संचालन अनुपम कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ऋषिकेश कांस्यकार ने किया।