रांची। रांची महानगर छठ पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे और अन्य सदस्यों ने सोमवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर साफ-सफाई को लेकर उठाये गये कदम के लिए जिला प्रशासन और निगम प्रशासन विशेषकर नगर आयुक्त मुकेश कुमार के प्रति आभार जताया एवं धन्यवाद दिया है। साथ ही राजधानी राँची में डोरंडा 56 सेट समेत अन्य क्षेत्रों में बनाये गये कृत्रिम तालाब में टैंकरों के माध्यम से प्रशासन द्वारा पानी उपलब्ध कराने के लिए भी आभार जताया। साथ ही कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सभी से परंपरागत तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
महानगर पूजा समिति के संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और जो थोड़ा बहुत काम रह गया है,उसे कल हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छठ महापर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर बिजली विभाग के महाप्रबंधक से बात हुई है और उनकी ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया हैं।
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कृत्रिम तालाब का प्रचलन काफी तेजी से विकसित हुआ और तालाबों व नदियों मे बढ़ती गंदगी को लेकर भी मुहल्ले में लोगों ने आपसी सहयोग से कृत्रिम तालाब का निर्माण कर छठ त्योहार मना रहे हैं।शहर के विभिन्न स्थानों में कृत्रिम तालाब बनाने से छठ व्रतियों की सारी परेशानियां दूर हो जाएगी और इसके लिए महानगर छठ पूजा समिति पूरा सहयोग कर रही है एवं जिला प्रशासन और निगम निगम के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी आवश्यक सहयोग किया जा रहा हैं।महानगर छठ पूजा समिति ने दावा किया है कि राजधानी में इस वर्ष 100 से अधिक कृत्रिम तालाब बनाये जा रहे हैं।छप्पन सेट में निर्मित तालाब एक विशाल घाट और मेला का रुप ले चुका है। आलोक दूबे ने कहा नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने महानगर छठ पूजा समिति को विश्वास दिलाया है किसी भी कृत्रिम तालाब में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी।सभी तालाबों में गंगा जल एवं गुलाब की पंखुड़ियां डाली जाएगी।