Breaking News

कीर्ति गौरव ने छठ घाट का कराया समतलीकरण

रामगढ़कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल एरिया की नवनियुक्त नामित सदस्य कीर्ती गौरव ने छठ महापर्व के अवसर पर रामगढ के बिजूलिया तलाव, गढबांध, हरहरी नदी दामोदर नदी छठ घाटो का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर कई घाटों पर जेसीबी से समतलीकरण और मजदूरों से साफ-सफाई करायी गई। जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। मौके पर समाजसेवी प्रदीप कुमार शर्मा,  तरूण साव, विक्रांत मोहन, शशि शेखर, सतीश कुमार गुप्ता, सेनेटरी ईंस्पेक्टर नितिन कुमार, अशोक यादव, ओमप्रकाश मिश्रा सहित कई मौजूद रहे।