Breaking News

हेसालौंग पार्टी कार्यालय में भाकपा माले डाड़ी प्रखंड कमेटी की बैठक हुई संपन्न

गिद्दी: हेसालौंग पार्टी कार्यालय में भाकपा माले डाड़ी प्रखंड कमिटी की बैठक जिला सचिव पच्चू राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.जबकि संचालन प्रखंड सचिव अशोक गुप्ता द्वारा किया गया.बैठक में संगठन की मजबूती और जान संघर्ष पर चर्चा की गयी.साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पच्चू राणा ने देश में चल रहे तीन कृषि कानून रद्द करने को लेकर किसानों का आंदोलन सहित मोदी सरकार द्वारा 44 श्रम कानून को 4कोड कानून में बदलने का दुस्साहस करने के खिलाफ आगामी 14 नवम्बर को राजभवन रांची के समक्ष एक दिवसीय धरना करने का सर्वसम्मति से निर्णय पार्टी द्वारा किया गया है.साथ ही व्यापक जन भागीदारी पर बल दिया गया.बैठक में कोलेश्वर रजवार, गोविन्द राम, मनाराम मांझी, सुरेश महतो, बिगु अंसारी, रामप्रवेश गोप, जलेश्वर रजवार, पांडेय मांझी, मांगा मुंडा, बिनोद प्रसाद, रमेश प्रसाद, बुधनी देवी, दसय बास्के, मोती राम, मांझी, मदन सिंह, कौलेश्वर पाहन, सुखदेव मोदी, चेतलाल मांझी, आरेश मांझी, मोती मरांडी, बुधन मोदी, छोटन पाहन आदि लोग शामिल थें.