बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव:-लोक आस्था का महा पर्व छठ के अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने सोमवार को बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। घाटों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने घाट पर मुहैया किए गए सुविधाओं का जायजा लिया तथा नदी में जल स्तर की जानकारी ली एवं अधिक पानी वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बड़कागांव सूर्य मंदिर छठ घाट, गुरु चट्टी छठ घाट, सांढ छठ घाट समेत कई घाटों की साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जितेंद्र पांडे को घाटों के चारो तरफ साफ-सफाई करने, नदी में जाने के लिए सुगम घाट का निर्माण करने, गहरे पानी मे श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग करने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावे घाट पर समुचित रौशनी, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा एवं पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया।उन्होंने घाट पर मौजूद गंदगी को हटाने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया उन्होंने कहा कि अपने स्तर से घाट पर मौजूद रहे ताकि व्रत के दौरान न तो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी हो और नही किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटे।मुख्य रूप से बड़कागांव सूर्य मंदिर एंव बड़कागांव चट्टी छठ घाट आदि।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र पांडे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि रंजन,जनसेवक रिंकू जी,कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे,युवा प्रखंड उपाध्यक्ष आनंद कुमार,सिरमा पंचायत मुखिया वाजिद अली, शशि महतो, विजय कुमार,रंजीत कुमार,अमर कुमार अहद रजा,अरविंद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।