रामगढ़। जिला के दुलमी प्रखंड क्षेत्र के भेड़ा नदी छठ घाट में स्थानीय विधायक ममता देवी निर्देश पर कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश ने जेसीबी मशीन लगाकर सफाई कराया। कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि छठ महापर्व बहुत ही श्रद्धा के साथ की जाती है। नदी छठ घाट की साफ सफाई जेसीबी लगाकर कराई गई। छठ व्रती यहां आकर निश्चिंत होकर छठ पूजा करें। छठ पर्व पर छठ घाटों की सफाई कराना सबसे बड़ा पुण्य का काम है. व्रतियों को किसी तरह की यहां पर परेशानी नहीं हो. इसका भी ख्याल रखा जाएगा।ताकि छठ व्रतियों को कोई कठिनाइयों से ना गुजरना पड़े।इस लिए रास्ते को भी समीकरण किया गया। साथ ही कोयोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दुरी का ध्यान में रखने की अपिल किया। मौके पर पवन महतो रितेश महतो युगलकिशोर महतो रुकेश कुमार रविकांत महतो उतम कुमार फलेन्दर महतो रोहित करमाली सिकेन्दर करमाली अनिरूद्ध कुमार बबलू कुमार प्रमोद आर्या शुभम कुमार ताहिर अंसारी आदि मौजूद थे।