Breaking News

नहाए खाए के साथ छठ महापर्व शुरू छठ घाटों की साफ-सफाई जोरों पर

बड़कागांव संवाददाता

सूर्य उपासना छठ महापर्व को लेकर सोमवार को नहाए खाए के साथ शुरू हो गया।छठ व्रतियों के द्वारा सुबह से ही नहाए खाए को लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया ।आज मंगलवार को छठ महापर्व का खरना एवं कल बुधवार को छठ घाटों में भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य वही गुरुवार को उगते सूरज को अर्ध्य दिया जाएगा। छठ महापर्व को लेकर छठ व्रतियों के द्वारा अपने अपने घरों में साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि स्वच्छता के साथ छठ महापर्व पूरा हो सके। स्थानीय समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों प्रबुद्ध लोगों के द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

छठ महापर्व को लेकर बड़कागांव सूर्य मंदिर नदी छठ घाट की साफ-सफाई पूर्ण रूप से पूरी कर ली गई है। सिंदवारी पंचायत में समाजसेवी अनुज कुमार के द्वारा छठ घाटों में जेसीबी मशीन लगाकर साफ सफाई स्वच्छता अभियान चलाया गया।इसके अलावा बादम, हरली ,विश्रामपुर, तलसवार, सीकरी, उरेज ,अंबाजीत, गुरु चट्टी, चेपाकला ,सांड ,चेपा खुर्द, जुगरा ,बरवाडीह, कांडतरी ,नापोखुर्द, गोसाई बलिया, सिंदवारी,खराटी ,महुगांई कला, चंदौल, मिर्जापुर, सोनपुरा आदि दर्जनों गांव में छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई एवं तैयारी जोरों पर की जा रही है।