Breaking News

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘Climate Change : Implications And Management Strategies in India’ था।
इस वेबिनार का विधिवत उद्घाटन सह स्वागत भाषण राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जी. तम्मी नायडू द्वारा किया गया। तत्पश्चात विषय प्रवेश कराने का कार्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. एम. रजीउद्दीन सर ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में जलवायु परिवर्तन संबंधित सारगर्भित तथ्यों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या बन गई है। अतः सम्पूर्ण मानव जाति को इस ओर ध्यान देने और इसके निराकरण हेतु उपायों पर अमल करने की आवश्यकता है।
इस वेबिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में आंध्र विश्वविद्यालय से भूगोल विभाग के प्रोफेसर बी. हेमा मालिनी ने जलवायु परिवर्तन से संबंधित अपने विचारों को साझा किया। अपने व्याख्यान में उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्राकृतिक कारक जैसे चक्रवात, हिमपात, सुखाड़, वनों का क्षरण, ग्रीन हाउस गैसों की बढ़ोतरी आदि की चर्चा की। साथ ही, इन सारी प्राकृतिक समस्याओं का कैसे निराकरण किया जाए ताकि मानव जीवन इसके दुष्प्रभावों से कम से कम प्रभावित हो। इसके लिए उन्होंने वृक्षारोपण, आदर्श शहरों की स्थापना, वैकल्पिक ऊर्जा के साधनों के उपयोग, जल संरक्षण के प्रबंधन, ग्रीन रूफ के उपयोग पर बल दिया। इस वेबिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित एस.एन. शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल, मध्य प्रदेश के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शिव कुमार दूबे सर भी जुड़े।
इस वेबिनार में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक बुद्धदेव महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल के द्वारा किया गया। वेबिनार को सफल बनाने में भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक अनुराधा लकड़ा एवं चित्रदयाल महतो का अहम योगदान रहा। तकनीकी सहायता में कंप्यूटर साइंस विभाग से डॉ. संजय कुमार एवं प्रेमचंद महतो का सहयोग प्राप्त हुआ।मौके पर राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सह कुशल समाजसेविका सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण मौजूद रहे ।