मंच ने स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया
भुरकुंडा(रामगढ़)। भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच की एक आवश्यक बैठक आज पंचायत कार्यालय ,भुरकुंडा में आहूत की गई।इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 25 दिसंबर को मंच का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही क्षेत्र के अन्य मुख्य समस्याओं को संबंधित विभाग एवम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ध्यानाकर्षित करने पर चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से भुरकुंडा में केंद्रीय विद्यालय को पुनर्स्थापना , हाई स्कूल के सरकारी जमीन के अतिक्रमित भूमि पर हाईकोर्ट में की गई पीआईएल की समीक्षा ,थाना ग्राउंड भुरकुंडा के सुंदरीकरण की पहल,ग्रामीण सड़क के नवीनीकरण के साथ साथ कोयलांचल के अर्धव्यस्क बच्चों में दिनों दिन बढ़ रही नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया।आज की बैठक की अध्यक्षता टिकेश्वर महतो, संचालन मनोज राम एवम धन्यवाद ज्ञापन बिनय कुमार सिंह ने की। आज की बैठक में स्थानीय जिला परिषद के सदस्य दर्शन गंझू ,जगतार सिंह ,गुलाब चंद्र मिश्रा,चमनलाल, प्रेम कुमार साहू ,आजाद अंसारी, रेणुका देवी ,योगेश दांगी, कैलाश प्रसाद, रामदास बेदिया ,वीरेंद्र यादव ,राजेश कुमार वर्मा ,संतोष उराव, प्रेमनाथ विश्वकर्मा ,लखन राम आदि उपस्थित थे।