Breaking News

सौंदा डी : नलकारी छठ घाट की हुई साफ-सफाई, खरना आज

भुरकुंडा (रामगढ़) । महापर्व छठ को लेकर सोमवार को सौंदा डी स्थित नलकारी नदी छठ घाट की सफाई की हुई। मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा और पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय की देखरेख में सीसीएल के डोजर से नदी घाट का समतलीकरण किया गया। घाट के आसपास झाड़ियों को मजदूरों द्वारा हटाया गया।

इधर पूजा समितियां घाट पर बिजली और फल आदि के वितरण की तैयारी करने में जुट गयी हैं। नलकारी तट स्थित भुरकुंडा छठ मंदिर  को भी आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। सोमवार को नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरुआत हुई। मंगलवार को खीर के भोग के साथ छठव्रतियों का खरना संपन्न होगा।