Breaking News

एनटीपीसी के 4 विस्थापित परिवारों को आवास की चाबी सौंपी गई

बड़कागांव संवाददाता

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रभावित चार विस्थापित लोगों को रैयती की तर्ज पर ढेंगा आर एंड आर कॉलोनी में आवास का मालिकाना हक दिलाया गया। मालिकाना हक मिलने से लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा विस्थापित लोग काफी खुश नजर आए।
प्रभावित एवं विस्थापित लोगों ने आवास का मालिकाना हक की मांग कर रहे थे। इस पर कंपनी ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उन्हें हक व अधिकार दिलाया।जिन्हें ढेंगा में निर्मित नए आवास का मालिकाना हक दिया गया, उनमें जयनंदन सिंह और ललिता देवी, सुनील कुमार सिंह और नीतू सिंह, कुमारी सुमन सिंह एवं मनीषा सिंह और निशिकांत कुमार सिंह के परिवार शामिल हैं। एनटीपीसी ने सभी अनिवार्य सुविधाओं और विस्थापितों को जरूरतों के लिहाज से उत्तम आवास का निर्माण करवाया है।

इन आवासों को हाई कोर्ट के चीफ डॉ रवि रंजन जस्टिस समेत अन्य जजों, जिले के डीसी और एसपी, थाना प्रमुख समेत कई गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में विस्थापितों को सौंप दिया गया।खास बात यह है कि विस्थापितों के नाम इन आवासों का रजिस्ट्रेशन हो जाने से अब वो इनका इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। चूंकि उन्हें अपने नवनिर्मित आवास पर मालिकाना हक प्राप्त हो गया है, इसलिए वो इसके एवज में बैंक लोन ले सकते हैं, जरूरत पड़ने पर बेच सकते हैं या फिर अन्य इस्तेमाल में भी ला सकते हैं।विस्थापित परिवार जयनंदन सिंह और ललिता देवी के नाम आवास संख्या B17/15, सुनील कुमार सिंह और नीतू सिंह के नाम B17/20, कुमारी सुमन सिंह के नाम B17/19 जबकि मनीषा सिंह और निशिकांत कुमार सिंह के नाम आवास संख्या B17/11 आवंटित की गई है। इन्हें अपने-अपने नाम से आवंटित आवास का मनमर्जी उपयोग करने का अधिकार हासिल हो गया है।
आवंटन समारोह में मौजूद इन विस्थापित परिवारों के चेहरे पर मालिकाना हक पाने की खुशी की साफ दिखाई दे रही थी।
विस्थापितों के ढेगा मेंआवास के रजिस्ट्री के बाद काफी संख्या में ग्रामीण लगातार लंगातू के एनटीपीसी दफ्तर पहुंच कर रजिस्ट्री प्रक्रिया की जानकारी ले रहे हैं.