Breaking News

कंपनी के स्थापना दिवस के अवसर पर गरीबों के बीच कंबल व मच्छरदानी का वितरण

एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह ने मनाया 46वां स्थापना दिवस

बड़कागांव संवादाता

एनटीपीसी के राजाबागी कार्यालय में कंपनी की 46वें स्थापना दिवस मनाया गया। एनटीपीसी स्थापना दिवस के मौके पर पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (पीबीसीमपी) के कार्यकारी निदेशक एम वी आर रेड्डी ने झंडोतोलन किया। मौके पर उपस्थित कंपनी के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। और कहा कि 46 वर्षो के इस सफ़र में 70 परियोजनाओं के साथ अब हमारी कम्पनी 67,657.5 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ एशिया की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी हो गई है।

पकरी बरवाडीह को वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार माइंस के लिए द्वितीय विजेता घोषित किया गया। साथ ही वर्ष 2021 के लिय सीआईआई द्वारा सुरक्षा, हेल्थ और वातावरण के क्षेत्र में द्वितीय विजेता घोषित किया गया है जो कि हमारे लिए एक गर्व की बात है। पंकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा एनटीपीसी की 22 परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति की जा रही है। पंकरी बरवाडीह से कोयला निकालने की शुरुआत 7 दिसंबर 2016 में की गई थी। तब से अब तक 7948 रैक द्वारा 30.31 मीट्रिक मिलियन टन कोयला निकालकर बनादाग रेलवे साईडिंग से विभिन्न परियोजनाओं को भेजा जा चुका है।

 

कोरोना महामारी के बावजूद, विशेष कर इस दुसेरे लहर के दौरान भी पकरी बरवाडीह परिवार के सभी सदस्य टीम भावना से कार्य करते आ रहे हैं और कोयले के उत्पादन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी के बदौलत हमने दिनांक 03/11/2021 को एक दिन में सबसे ज्यादा कोयला खनन की, जो की 36875 मीट्रिक टन है और ये इस वित्तीय वर्ष में एक दिन में सबसे अधिक है। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक एम वी आर रेड्डी और जागृति महिला संघ की अध्यक्षा पद्मावती मुथ्याला के द्वारा थंड एवं मच्छरों से बचने के लिए घरेलू कर्मचारियों एवं बड़कागांव के गरीब लोगों के बीच कंबल एवं मच्छरदानी का वितरण किया गया।