Breaking News

हेमंत सरकार पेट्रोल डीजल पर वैट की दरें कम कर जनता को महंगाई से राहत दे : भाजयुमो

रामगढ़।भारतीय जानता युवा मोर्चा रामगढ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर राज्य की हेमंत सरकार से पेट्रोल डीजल पर वैट दरे कम कर जनता को महंगाई से राहत देने की मांग की है श्री ठाकुर ने बताया की केन्द्र की मोदी सरकार ने दिपावली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी मे कटौती कर देश की जनता को बङी राहत दी है इसी तर्ज पर राज्य सरकार को भी तत्काल पहल करनी चाहिए केन्द्र के बाद भाजपा शासित राज्यो की सरकारो का भी दायित्व है । कि वे आम जनता को महंगाई से परेशान लोगो को राहत देने के लिए हरसंभव कदम उठाए हेमंत सरकार काँग्रेस सरकार वैट दरो मे कटौती करती है । तो राज्य की सवा तीन करोड़ जनता लाभान्वित होगी ऐसे मे राज्य सरकार को तुरंत पहल करनी चाहिए राज्य सरकार की उदासीनता रवैया से राज्य की जानता का महगाई की मार झेलना पड़ा रहा है । यात्रीयो की आक्रोश को देखते हुए भाजपा राज्य की जानता के लिए आंदोलन करेगी । राज्य सरकार यदि वेट घटती है तो हिन्दूओ की सबसे बङा त्योहार छठ महापर्व मे साम्रगी का दम घटेगा ओर छठवतियो के आथिर्क बोझ कर पङेगा।