Breaking News

भाजपा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने रामगढ़ विधानसभा के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

रामगढ़। लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम हर क्षेत्र में है । पर्व को लेकर हर आम ओर खास इसकी तैयारी में व्यस्त हैं। इसी क्रम में भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। छठ घाटों पर मुहैया कराए गए सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं भाजपा नेता राजीव ने कहा कि इस पर्व की मान्यता हमारे क्षेत्र में काफी है। व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासनिक पहल जरूरी है। सबसे पहले तो सभी छठ घाट जाने वाले रास्ते को दुरुस्त किया जाना आवश्यक है । उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि अधिक पानी वाले स्थानों को चिन्हित करे । उन्होंने सभी कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया है की घाट पर अपने स्तर से भी सफाई का ख्याल रखें ओर अपने स्तर से घाट पर मौजूद रहे ताकी व्रत के दौरान न तो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी हों ओर ना ही किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटे । साथ श्री जायसवाल ने आम लोगो से भी कहा है की बहुत से ऐसे लोग होते है जो घाटों की सफाई ओर पवित्रता को लेकर गंभीर नहीं होते। सारी बाते समिति पर थोपना कही से भी उचित नहीं है । हमे खुद से भी इन चीजों को समझने की आश्यकता है । समिति निवेदन कर सकती है हर चीज के लिए पहरेदारी नहीं कर सकती । वहीं जिला प्रशासन से जल्द सफाई करवाने ओर ओर घाट जाने वाले रास्तों पर बैरिकेटिंग करने की मांग की है । इस मौके पर भाजपा नेता बबली सिंह, परमजीत सिंह सैनी, विनित यादव , अंकित सिंह , सौरभ सिंह, कुणाल गुप्ता, इंदरजीत राम, मधु राम सहित कई लोग उपस्थित थे।