रामगढ़। श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति बिजुलिया के द्वारा रविवार को बिजुलिया तलाब छठ घाट का जायजा लिया गया। इस दौरान साफ-सफाई एवं विद्युत सज्जा का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर समिति के लोगों ने बताया कि छठ घाट पर साफ सफाई और विद्युत व्यवस्था की पूर्ति व्यवस्था की जा रही है। छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं समिति ने आम जनों से आग्रह किया है कि दीपावली पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन एक जगह करेंं। इससे घाट पर साफ सफाई बनी रहेगी। समिति ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि मूर्ति विसर्जन के लिए एक विसर्जन पॉइंट का भी निर्माण किया जा सके ताकि धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए भविष्य में भगवान की प्रतिमा का विसर्जन भी विधिवत रूप से किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक प्रदीप सिंह, अजीत गुप्ता, रंजन फौजी, अध्यक्ष अंकित सिंह, सचिव सौरभ नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष कुणाल गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर संजय सिंह, राजीव जायसवाल, अविनाश राम, मधु राम, सूरज, इंदरजीत राम, अजय गुप्ता, अनिकेत चौधरी उपस्थित थे।