उग्र ग्रामीणों ने रियाज अंसारी के घर को घेरा, पहुंची पुलिस
पालू पंचायत के मुखिया गंगाधर महतो ने पुलिस में की शिकायत, पुलिस छानबीन में जुटी
आजसू प्रखंड अध्यक्ष भी हैं गंगाधर महतो, पतरातू में गहमागहमी का माहौल
पतरातू (रामगढ़): अपराधियों का मनोबल पतरातू प्रखंड में एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। पतरातू क्षेत्र की विधि-व्यवस्था पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। क्षेेत्र एकबार फिर अशांंत होता दिख रहा है। रविवार को पतरातू पंंचायत के मुखिया को जान से मारने की धमकी और घर में घुसकर लूटपाट का मामला सामने आने के बाद पतरातू में काफी गहमागहमी बनी रही ।
पतरातू प्रखंड स्थित पालू पंचायत के मुखिया गंगाधर महतो ने अपराधी रियाज अंसारी पर जान से मारने की धमकी देने और देर रात घर में जबरन घुसकर 75 हजार रुपये, सीसीटीवी, पेन ड्राइव लूटकर ले जाने की शिकायत पुलिस में की है। इसकी सूचना पर पुलिस मुखिया के घर पहुंची। मामले की जानकारी लेते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है। घटना के बाद सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने रोचाप में अपराधी रियाज के घर को घेर लिया। जहां काफी देर तक हो हंगामा होता रहा।
मामले में मुखिया गंगाधर महतो ने कहा है कि शनिवार की रात वो सोहराय पर्व को लेकर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में थे। इस दौरान रियाज ने फोन करके घर आकर मिलने को कहा। मुखिया के मना करने पर रियाज ने गालियां देते हुए उन्हें और उनकी पत्नी और बेटे को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। मुखिया ने फोन काट दिया। बताया कि इसके बाद रियाज उनके घर पहुंचा। मुखिया के भाई ने मेन गेट खोला। रियाज पिस्तौल दिखाते हुए मुखिया के घर में घुस गया। जहां अलमारी से 75 हजार रुपये सहित घर के सीसीटीवी कैमरे का सेटअप और पेनड्राइव निकालकर साथ ले गया।
मुखिया की सूचना पर रविवार को पतरातू एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी समेत कई पुलिसकर्मी पालू पंचायत पहुंचे और छानबीन शुरु कर दी। बताते चले कि मुखिया गंगाधर महतो आजसू के पतरातू प्रखंड अध्यक्ष भी हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में माहौल गर्म हो गया है।