भुरकुंडा( रामगढ़)। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार भाई दूज भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया। जगह-जगह पर बनों ने गोधन कूटकर पूजा अर्चना की। बोनर धौड़ा में भी बहनों ने भाई दूज पर पूजा कर भाईयों के दीर्घायु होने की कामना की। अवसर पर स्थानीय आरती गुप्ता ने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसके दीर्घायु होने की कामना करती हैं। मौके पर पूजा, सनिभा, मोना, दिव्या, स्वाती,शकुंतला देवी,सरोज देवी, रीना देवी, मिस्टी, मिट्ठी, इच्छा, इत्यादि शामिल थे।