रांची। महानगर काली पूजा समिति की ओर से आज राजधानी के कई मूर्तियों का विसर्जन किया गया। जयपालसिंह स्टेडियम के निकट पोताला मार्केट के निकट से रांची महानगर काली पूजा के वरीष्ठ संरक्षक आलोक कुमार दूबे एवं अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में विसर्जन शोभायात्रा कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप निकाली गई एवं निर्धारित जलाशयों में मां काली का विसर्जन किया गया। रांची महानगर काली पूजा समिति के वरिष्ठ संरक्षक आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में जयपाल सिंह स्टेडियम से निकाली गई एवं मां काली की प्रतिमा का विसर्जन लाइन टैंक तालाब में किया गया।
इस मोके पर भक्तों ने नम आंखों से माँ को विदाई दी एवं अगले वर्ष फिर आने का आशीर्वाद देकर ही अपने निज गृह को जायें।माता के जयकारे से पूरा माहौल गमगीन एवं भक्ति से ओत प्रोत था।माँ की विदाई में महिलाऐं भी काफी संख्या में उत्साह पूर्वक शामिल होती थीं लेकिन कोरोना के कारण उनका जाना संभव नहीं हो सका।
आलोक दूबे एवं विनय सिंह ने शांतिपूर्वक एवं भाईचारगी के साथ काली पूजा के सफल आयोजन हेतू राजधानी के पूजा पंडाल आयोजकों एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।
महानगर काली पूजा समिति ने कहा है कि ज्यादातर पूजा पंडालों ने आज विसर्जन किया है।कुछ पूजा पंडाल कल भी विसर्जन करेंगे।विसर्जन के मौके पर बबलू बर्मा, अजीत सिंह,संजय सोनी,करण सिंह, युवराज पासवान,प्रमिला कुमार,विजय ठाकुर मुख्य रुप से उपस्थित थे।