छठ महापर्व को लेकर व्रतियों ने शुरू की खरीदारी
कल से छठ महापर्व की तैयारी पकड़ेगी जोर
सोमवार से चार दिवसीय छठ महापर्व होगा आरंभ
छठ घाटों की अब तक शुरू नहीं हुई है सफाई
छठ घाटों पर फैला है गंदगी
रांची/रामगढ़। सूर्य की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व सोमवार 8 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसकी तैयारी छठ व्रतियों ने शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सूर्य की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व 8 नवंबर से 11 नवंबर तक है।
सूर्य की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के पहले दिन सोमवार को छठ व्रती नहाए खाए का व्रत करेंगे। इसके बाद मंगलवार को खरना का आयोजन होगा। वहीं बुधवार की शाम को छठ घाटों पर छठवर्ती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके बाद गुरुवार की सुबह को छठव्रती उदयगामी सूरज को अर्घ्य देंगे। इस चार दिवसीय महापर्व को लेकर छठ महापर्व करने वाले लोग तैयारी आरंभ कर दिया है। बाजार में छठव्रतियों की खरीदारी दिखने लगी है। लेकिन अभी तक प्रशासन की कुंभकरण की नींद नहीं खुली है।
छठ घाटों पर अभी भी गंदगी पसरा हुआ है। रविवार तक छठ घाटों की सफाई शुरू नहीं हुई है। हालांकि अधिकारियों का दौरा शुरू हो गया है। वही छठ महापर्व को लेकर फलों के थोक विक्रेताओं ने जोरदार तैयारी की है। फल की मंडियों में केला और सेव की बड़ी स्टॉक मंगाई गई है। फलों के खुदरा व्यवसाय फलों की खरीददारी शुरू कर दिया है। छठ महापर्व को लेकर दउरा और सुप की खूब खरीद बिक्री हो रही है।
बाजार में सूप ₹60 से लेकर ₹140 तक की बिक रही है। वही दउरा ₹120 से लेकर ₹500 तक में बिक रहा है। फलों के दाम भी पिछले वर्षो की अपेक्षा काफी बढ़ी हुई है। केला ₹200 से लेकर ₹600 कांदी तक बिक रहा है। वहीं सेव की पेटी 300 से लेकर ₹800 तक बिक रही है।