Breaking News

आगामी छठ पर्व को लेकर उपायुक्त ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण

पूजा समिति के सदस्यों को दिए आवश्यक निर्देश

साफ सफाई एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करें सुनिश्चित: उपायुक्त

रामगढ़। आगामी छठ पर्व को लेकर शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने रामगढ़ शहर अंतर्गत बिजुलिया तालाब एवं थाना चौक स्थित दामोदर नदी घाट तथा बरकाकाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व सभी छठ घाटों पर साफ सफाई का जायजा लेते हुए अधिकारियों को पर्व के मद्देनजर घाटों पर पूरी तरह से सफाई कराने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने छठ पूजा घाट तक आने वाले रास्ते में साफ-सफाई सुनिश्चित कराते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छठ पूजा समिति के सदस्यों से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी ली। मौके पर उन्होंने सभी सदस्यों को बिना मास्क लगाए किसी भी श्रद्धालु को घाट में प्रवेश न करने देने का निर्देश दिया। वही सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी उपायुक्त ने सदस्यों को निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने छठ पूजा पर्व के मद्देनजर सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से डिमारकेशन, नौकाओं तथा पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता सौरभ प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा विशाल कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, मुक्तिधाम संस्था से कमल किशोर बगड़िया, छठ पूजा समितियों के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।