मेदिनीनगर: उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत जोगा पंचायत के जोगा गांव में 15वें वित की राशि से बनने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास मुखिया नंदू चौधरी ने नारियल फोड़कर किया। उन्होंने बताया कि 4 लाख 94 हजार रुपए की लागत से बनने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। जिसमें कोयल नदी के किनारे शमशान सेड व दूसरा भोला शर्मा के घर से शंकर शर्मा के घर तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों योजना बहुत ही उपयोगी था।ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी।ये दोनों काम समय सीमा के अंदर ही हो जायेगा।मौके पर उंटारी रोड उपप्रमुख पारसनाथ चौधरी, रोजगार, स्वयंसेवक अजित राम, वार्ड सदस्य जगजीवन राम,मानदेव साह, बिरेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।