रांची। पोताला तिब्बत मार्केट के पास स्थित राँची महानगर काली पूजा पंडाल का उद्घाटन रांची महानगर काली पूजा समिति के वरीष्ठ संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने किया।इस मौके पर संरक्षक युवराज पासवान,अध्यक्ष विनय कुमार सिंह,बबलू बर्मा,अजीत सिंह,संजय सोनी मुख्य रुप से उपस्थित थे।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए छोटा पंडाल एवं पांच फीट की मूर्ति स्थापित की गई है।आलोक दूबे ने कहा राजधानी के सभी पूजा पंडालों का उद्घाटन हो चुका है और देर रात पूजा भी संपन्न हो गया एवं माता को भोग प्रसाद लगा दिया है।महानगर काली पूजा समिति ने आम भक्तों से आग्रह किया है कि तीन दिनों तक चलने वाले काली पूजा में आप सादर आमंत्रित हैं लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि मास्क जरुर पहनें,बच्चों को दो गज की दूरी पर रखें और भीड़ ना लगायें तकि श्रद्धा व भक्ति से पूजा भी संपन्न हो और कोरोना के फैलाव को भी रोका जा सके।
आलोक दूबे ने कहा कि रांची प्रशासन के साथ मिलकर पूजा आयोजक व्यवस्था बनाकर लोगों को सुविधा प्रदान कर रहे हैं।ताकि भीड़ से बचा जा सके,सभी पूजा पंडालों को निर्देश दिया गया है कि सरकार के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।
वहीं दूसरी तरफ आज दिनांक 5 नवंबर को संध्या 3.45 बजे रांची महानगर काली पूजा समिति जयपालसिंह स्टेडियम स्थित अपने पूजा पंडाल से राजधानी के कई काली पूजा आयोजकों के बीच भोग की सामग्री एवं नगद राशि का वितरण किया। काली पूजा समिति के संरक्षक आलोक कुमार दूबे एवं अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे पूजा आयोजक जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। लेकिन वह श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजा का आयोजन करते हैं।उनके सहायतार्थ समिति द्वारा सहयोग राशि एवं भोग की सामग्री वितरित की गई।जिसमें मुख्य रूप से नेताजी सुभाष क्लब थड़पखना, विकास क्लब पिस्का, सामुदायिक भवन नगरा टोली, यंग स्टूडेंट क्लब करम टोली, तूफान क्लब करम टोली, वर्दमान कंपाउंड काली पूजा समिति, सहयोग क्लब काली पूजा समिति, काली पूजा समिति मधुकम,न्यू नवयुवक संघ संग्राम क्लब, नव जागृति संघ चुटिया, देवी मंडप काली पूजा समिति मुख्य रुप से शामिल हैं। इस मौके पर युवराज पासवान, दीपक ओझा,सुरेंद्र साहू बबलू वर्मा,अजीत सिंह, संतोष साहू,राखी कौर,बंटी बर्मा,राज्य हन सिंह,राजेश ठाकुर,मोहित रजक,सुमित चौधरी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सलाहकार नंदकिशोर सिंह चंदेल ने किया।